भोपाल में संदिग्ध मिला; एम्स के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है मरीज,

चीन से 22 देशों में फैल चुका कोरोना वायरस आखिर भारत पहुंच ही गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को देश में पहले कोरोना वायरस पीड़ित मरीज की पुष्टि कर दी है। ये केरल की छात्रा है, जो चीन के वुहान विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर देश लौटी है। वहीं, भोपाल एम्स में भी कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिला है। उसे इलाज के लिए एम्स के मेडिसिन डिपार्टमेंट में बनाए गए अाईसाेलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। उसके थ्राेट सुअाब के सैंपल जांच के लिए एनअाईवी पुणे भेजे गए हैं। एम्स के मेडिसिन डिपार्टमेंट के डाॅक्टर्स ने बताया कि यह युवक हाल ही में चीन से लौटा है। वह तेज बुखार, सर्दी, खांसी की शिकायत लेकर एम्स पहुंचा था। शुरुआती जांच में उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले। इसके बाद उसे भर्ती किया गया है। 


 केरल के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि पीड़िता को त्रिशूर के जनरल अस्प्ताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर है। उसके 20 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिनमें से यह छात्रा संक्रमित निकली। करीब 800 लोगों की निगरानी की जा रही है, जिनमें 10 को अलग रखा गया है। 
 

उधर, मलेशिया के रेस्तरां में काम कर रहे त्रिपुरा के युवक की कोरोनावायरस की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत की जानकारी उसके दादा को मलेशियाई अधिकारियों ने बुधवार को दी थी। चीन के शियान हुबेई प्राविंस व हंजू शहर में खरगोन जिले के तीन विद्यार्थी शुभम गुप्ता, मतीन खान और राकेश नायक फंसे हैं। तीनों की उम्र 21 वर्ष है। शुभम-मतीन हुबेई, जबकि नायर हुंजा में है। तीनों ने परिजनों को वीडियो कॉल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है। तीनों ने कहा है कि वायरस उन्हें छुए, उसके पहले उन्हें यहां से निकाल लें। शुभम की मां मनीषा ने बताया कि उनके बच्चे एक सप्ताह से कमरे में बंद हैं। उनका बेटा दो साल से वहां पढ़ाई कर रहा था। उससे लगातार वीडियो कॉलिंग से बात हो रही है। पिछले माह 12 दिसंबर को चीन से लौटे हूमा खान, कृतिका रघुवंशी व रूपेश गुप्ता ने बताया कि हमारे कई साथी फंसे हैं।  
 
गोगावां के मतीन के पिता सलीम खान व रोहित के पिता राकेश नायर ने बताया कि भारत सरकार हस्तक्षेप कर बच्चों को खाना सहित अन्य व्यवस्थाएं कराए। उन्हें जल्दी भारत लाए। राकेश नायर ने बताया कि 15 जनवरी को रोहित बंेगलुरू के कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की इंटर्नशीप के लिए छह माह के लिए चीन के हंजू गया है।
 
विधायक, स्वास्थ्य मंत्री, गृहमंत्री ने दिया आश्वासन
मामले में विधायक रवि जोशी, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि देशभर के सभी भारतीयोें को केंद्र सरकार चीन से सुरक्षित लेकर आए। प्रदेश व जिले के विद्यार्थियों के लिए हम कमलनाथ, विदेश मंत्रालय व प्रधानमंत्री से चर्चा करेंगे। परिजन चिंता नहीं करेे।


भारतीयों को लाने दो फ्लाइट चीन जाएंगी... वुहान से भारतीयों को निकालने के लिए केंद्र सरकार ने चीन से अनुरोध किया है कि वह वहां दो फ्लाइट भेजने की मंजूरी दे दे। बीजिंग में भारतीय दूतावास ने कहा कि शुक्रवार शाम से निकालने का अभियान शुरू हो सकता है। पहली फ्लाइट से उन भारतीयों को लाया जाएगा जो वुहान के आसपास रहते हैं और लौटना चाहते हैं। इसके बाद दूसरी फ्लाइट से हुबेई प्रांत में भेजी जाएगी।