दिल्ली में कोरोना मरीज ने अस्पताल की 7वीं मंजिल से छलांग लगाई

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की सातवीं मंजिल से बुधवार को एक शख्स ने छलांग लगाकर खुदकुशी कर लीl इस शख्स के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह हैl पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय व्यक्ति ने यह कदम ठीक उसके बाद उठाया जब उसे एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया थाl


अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि शख्स को एयरपोर्ट अधिकारियों ने कोरोना वायरस संदिग्ध के रूप में लाया था और उसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड में डाल दिया गया थाl पुलिस ने बताया कि 'नोडल अधिकारी ने हमें 35 वर्षीय व्यक्ति के बारे में सूचित किया जो दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से एक संदिग्ध कोरोनावायरस रोगी के रूप में लाया गया थाl उसे आज लगभग 9 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया थाl उसने सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर लीl


उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पंजाब का रहने वाला यह शख्स बीते एक साल के सिडनी में रह रहा था और एयर इंडिया के विमान से दिल्ली आया थाl अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि शख्स का सैंपल लिया गया है और उसे जांच के लिए भेजा गया हैl रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा हैl