होलिका दहन का मुहूर्त


साल 2020 में होलिका दहन 9 मार्च यानी सोमवार की रात में किया जाएगा.


होलिका दहन के लिए 9 मार्च से फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि शुरू होगीl


फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत :सुबह 03:03 बजे से,


9 मार्च 2020 फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि का समापन : 11:17 बजे, 9 मार्च 2020


होलिका दहन करने के लिए मुहूर्त का कुल समय : तकरीबन 02 घण्टे 26 मिनट.


होलिका दहन 2020 का मुहूर्त :  06 बजकर 26 मिनट से रात 08 बजकर 52 मिनट तक, 9 मार्च, 2020