इंदौर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोमवार से भोपाल-इंदौर सीमा सील कर दी गई है। इंदौर से भोपाल आने वालों को अब हेल्थ चैकअप के बाद ही राजधानी में एंट्री मिलेगी। उन्हें यहां आने का वाजिब कारण भी बताना होगा। सोमवार से सीहोर नाके पर पुलिस के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की एक टीम को भी तैनात किया जाएगा। ये टीम इंदौर से आने वाले हर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग करेगी। यदि उक्त व्यक्ति को बुखार, सर्दी-खांसी या जुकाम की शिकायत है तो भोपाल में एंट्री से पहले उसे क्वारेंटाइन करवाया जाएगा।
रविवार शाम भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी इरशाद वली ने भी सीहोर नाका पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान यहां तैनात स्टाफ को दिशा-निर्देश भी दिए। एडीजी उपेंद्र जैन ने बताया कि सोमवार से इंदौर से आने वाले हर व्यक्ति का हेल्थ चैकअप करवाया जाएगा। चैकअप के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी यहां तैनात की जा रही है। हर आने-जाने वाले का पूरा रिकॉर्ड मांगा जाएगा, जैसे वह भोपाल क्यों, किसलिए आया और कहां जाना चाहता है। यदि उनके पास भोपाल आने का कोई वाजिब कारण नहीं है तो उन्हें रोका भी जा सकता है। गंभीर बीमारी के इलाज, किसी के घर में मृत्यु होने पर या इमरजेंसी सेवाओं में लगे हुए लोगों के लिए ऐसी रोकटोक नहीं होगी।
इंदौर से भोपाल आने वाले हर व्यक्ति का हेल्थ चैकअप करवाया जाएगाl