जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण धमाका

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में स्थित आयुध निर्माणी खमरिया में बुधवार की रात में एक बड़ा धमाका हुआl यहां ब्लास्ट होते ही आग भी तेजी से भड़क उठीl ब्लास्ट फिलिंग सेक्शन-2 की बिल्डिंग नंबर 147 में हुआl धमाका इतना तेज था कि बिल्डिंग पूरी तरह तबाह हो गईl इलाके के लोग दहल गएl ब्लास्ट होते ही मौके पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के महाप्रबंधक और अपर महाप्रबंधक सहित फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी घटनास्थल के नजदीक पहुंच गएl


बताया जाता है कि आग पर काबू पाने के प्रयास दमकल कर्मचारी कर रहे हैंl अब तक मिली जानकारी के अनुसर इस घटना में कोई भी कर्मचारी के घायल होने की खबर नहीं हैl