भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगेl सिंधिया इस प्रवास के दौरान राज्यसभा के लिए नामांकन भरेंगेl बीजेपी के मध्य प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सिंधिया गुरुवार 3 बजे विमान से भोपाल पहुंचेंगेl वे राजाभोज एयरपोर्ट से चलकर बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे, जहां पं. दीनदयाल उपाध्याय, विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमाओं और माधवराव सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण करेंगेl बीजेपी कार्यालय में ज्योतिरादित्य सिंधिया का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगाl तय कार्यक्रम के मुताबिक, सिंधिया शुक्रवार 13 मार्च को दोपहर 12 बजे फिर से बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे और महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने विधानसभा जाएंगेl
शुक्रवार को राज्यसभा का पर्चा भरेंगे सिंधिया