विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार कोरोना वायरस (Covid 19) को हराने के लिए एकजुटता जरूरी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि कोरोना वायरस (Covid 19) को हराने के लिए एकजुटता जरूरी हैl यह एकजुटता सिर्फ देशों के बीच नहीं बल्कि विभिन्न आयु वर्गों के बीच भी होनी चाहिए. एकजुटता के हमारे आह्वान को पूरा करने के लिए धन्यवाद, युवाओं के लिए आज हमारे पास एक संदेश हैl आप अजेय नहीं है. यह कोरोना वायरस आपको हफ्तों तक के लिए अस्पताल भेज सकता है या फिर जान भी ले सकता हैl


पीएम मोदी की 'जनता कर्फ्यू' की अपील के बाद भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया हैl भारतीय रेलवे ने देश में शनिवार मध्यरात्रि से रविवार रात 10 बजे के बीच किसी भी स्टेशन से कोई यात्री ट्रेन शुरू नहीं करने का फैसला लिया हैl साथ ही जो ट्रेनें पहले से चल रही हैं, उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने की अनुमति होगी, दुनिया भर में अब तक कोरोना से 10,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और ढाई लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैंl